सिख धर्म की स्थापना निम्नलिखित में से किस शताब्दी में हुई थी?

(A) 13-14वीं सदी
(B) 11-12वीं सदी
(C) 15-16वीं सदी
(D) 12-13वीं सदी

Ans: 15-16वीं सदी

Solution: सिख धर्म एक ऐसा धर्म है जिसकी उत्पत्ति १५वीं शताब्दी के दौरान दक्षिण एशिया में हुई थी और यह इस्लाम और हिंदू धर्म दोनों से अलग है। सिख धर्म एक एकेश्वरवादी विश्वास है जो इस्लाम और हिंदू धर्म के कुछ तत्वों को बरकरार रखता है जबकि उनसे महत्वपूर्ण अंतर को भी परिभाषित करता है (उदाहरण के लिए, जाति व्यवस्था को अस्वीकार करना)।

Leave a Comment