संविधान की संकल्पना का उद्भव सबसे पहले कहां हुआ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(A) स्विट्जरलैण्ड
(B) ब्रिटेन
(C) सं.रा.अमेरिका
(D) जापान

Ans: [B] ब्रिटेन

व्याख्या: संविधान की संकल्पना का उद्भव सर्वप्रथम ब्रिटेन में हुआ था। भारत में संविधान की संकल्पना राष्ट्रीय आंदोलन के साथ जुड़ी है। इस धारणा को सर्वप्रथम अभिव्यक्ति उस ‘स्वराज्य विधेयक’ में मिली, जिसे लोकमान्य बालगंगाधर तिलक के निर्देशन में 1895 में तैयार किया गया था। यह ऐसा विचार था जिसके द्वारा भारतीय स्वयं अपने देश के लिए संविधान का निर्माण कर सकें। 1922 में महात्मा गाँधी ने कहा कि “भारतीय संविधान भारतीयों की इच्छानुसार ही होगा।”

www.gkwiki.in

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now