निम्नलिखित में से संविधान का वह उपबन्ध कौन सा है, जिसके आधार पर सरकार नियोक्ताओं को प्रसूति राहत उपलब्ध कराने के लिए बाध्य कर सकती है?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(A) अनुच्छेद-41
(B) अनुच्छेद-42
(C) अनुच्छेद-43
(D) अनुच्छेद-44

Ans: [B] अनुच्छेद-42

व्याख्या: सरकार संविधान के अनुच्छेद -42 के द्वारा नियोक्ताओं को महिला प्रसूति राहत उपलब्ध कराने के लिए बाध्य कर सकती है। यह संविधान के भाग 4 में समाविष्ट राज्य के नीति-निदेशक तत्वों का समाजवादी सिद्धांत के रूप में वर्णित है। नीति-निदेशक तत्वों का प्रमुख स्रोत आयरलैंड का संविधान है। सामान्य जनता को आर्थिक, सामाजिक तथा राजनीतिक न्याय उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नीति-निदेशक तत्वों को संविधान में वर्णित किया गया है जो अनुच्छेद 38 से लेकर अनुच्छेद 51 तक उल्लेखित है: अनुच्छेद 41: राज्य, अपनी आर्थिक सामर्थ्य और विकास की सीमाओं के भीतर काम पाने, शिक्षा पाने और लोक सहायता (बेकारी, बुढ़ापा बीमारी और निःशक्तता) पाने के अधिकारों को प्राप्त करने का प्रभावी उपबंध करेगा। अनुच्छेद 42: राज्य, काम की न्यायसंगत और मानवोचित दशाओं का तथा प्रसूति सहायता का उपबंध करेगा अनुच्छेद 43: राज्य, विधि द्वारा आर्थिक संगठन द्वारा कृषि, उद्योग के कर्मकारों को मजदूरी शिष्ट एवं सुलभ जीवन प्राप्त कराने का प्रयास करेगा। अनुच्छेद 44: राज्य, भारत के समस्त राज्य क्षेत्र में नागरिकों के लिए समान नागरिक संहिता प्राप्त कराने का प्रयास करेगा।

www.gkwiki.in

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now