सैन्धव मुद्राओं का सर्वाधिक प्रचलित अभिप्राय निम्नलिखित में से कौन है

(a) गज
(b) वृषभ
(c) गैंडा
(d) एकशृंगी पशु

उत्तर: [d] एकशृंगी पशु

व्याख्या:सैन्धव मुद्रा का सर्वाधिक प्रचलिन अभिप्राय एकशृंगी पशु है। जबकि धार्मिक पवित्रता की दृष्टि से कूबड़ वाला बैल सबसे महत्वपूर्ण था। मोहनजोदड़ो से मिली एक मुद्रा पर पशुपति शिव की आकृति के साथ हाथी, बाघ, गैंडा, मैंसा दिखाये गये हैं। इसी प्रकार एक अन्य मुद्रा पर उपरोक्त चार पशुओं के साथ एक बिच्छू भी दिखाया गया है जबकि कालीबंगा से प्राप्त एक मुद्रा पर व्याघ्र का भी अंकन किया गया है। सिन्धु घाटी की अधिकांश मुद्राएँ सेलखड़ी से निर्मित की जाती थी।

Leave a Comment