राज्यपाल का पद किस देश से लिया गया है?

(A) स्विटजरलैण्ड से
(B) कनाडा से
(C) आयरलेण्ड से
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका से

Ans: (B) कनाडा से

व्याख्या: राज्यपाल का पद कनाडा देश से लिया गया है। संविधान के छोटे वाक्य अनुच्छेद 153 से 167 तक राज्य का विभाजन का के बारे में बताया गया है. राज्य की कार्यपालिका में राज्यपाल मुख्यमंत्री मंत्री परिषद पर राज्य के महाधिवक्ता शामिल होते हैं। इस प्रकार राज्य में उपराज्यपाल का कोई कार्यालय नहीं होता जैसे कि केंद्र में उपराष्ट्रपति का।

राज्यपाल किसी भी राज्य का कार्यकारी प्रमुख अर्थात संवैधानिक मुखिया होता. राज्यपाल, केंद्र सरकार के प्रतिनिधि के रूप में भी कार्यकर्ता है इस तरह राज्यपाल कार्यालय दोहरी भूमिका निभाता है. सामान्य रूप से प्रत्येक राज्य के लिए एक राज्यपाल होता है लेकिन सातवें संविधान संशोधन अधिनियम के अनुसार एक ही व्यक्ति को दो या दो से अधिक राज्यों के राज्यपाल भी नियुक्त किया जा सकता है.

राज्य के राज्यपालों की केंद्र द्वारा नियुक्ति के प्रावधान को कनाडा से लिया गया है. कनाडा के संविधान से सशक्त केंद्र के साथ संघीय व्यवस्था, अवशिष्ट शक्तियों का केंद्र में निहित होना, केंद्र द्वारा राज्य के राज्यपालों की नियुक्ति और उच्चतम न्यायालय का परामर्शी न्याय निर्णय आदि को कनाडा के संविधान से लिया गया.