प्रथम गोलमेज सम्मेलन कब हुआ?

  1. मार्च, 1930
  2. नवम्बर ,1930
  3. सितंबर, 1931
  4. मार्च, 1932

Ans: नवम्बर ,1930

पहला गोलमेज सम्मेलन 12 नवंबर 1930 को आयोजित किया गया. तथा यह लंदन में आयोजित किया गया था. यह सम्मेलन कांग्रेस के बहिष्कार के कारण 19 जनवरी 1931 को समाप्त हो गया था. प्रथम गोलमेज सम्मेलन का उद्घाटन ब्रिटिश सम्राट जॉर्ज पंचम के द्वारा किया गया था तथा पहला गोलमेज सम्मेलन की अध्यक्षता ब्रिटिश प्रधानमंत्री रैम्जे मैकडोनाल्ड द्वारा की गई थी

प्रथम गोलमेज सम्मेलन के समय भारत के गवर्नर जनरल लॉर्ड इरविन थे और इस समय ब्रिटेन के के प्रधानमंत्री रैम्जे मैकडोनाल्ड थे.

Leave a Comment