(A) राष्ट्रपति द्वारा
(B) संसद के दोनों सदनों के अभिभाषण पर
(C) सर्वोच्च न्यायालय द्वारा राष्ट्रपति की सिफारिश पर
(D) सीजेआई . द्वारा
उत्तर- [2] संसद के दोनों सदनों के अभिभाषण पर
व्याख्या : नियंत्रक-महालेखापरीक्षक को संसद के दोनों सदनों के अभिभाषण पर हटाया जा सकता है. भारत का नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) एक प्राधिकरण है, जिसे भारत के संविधान द्वारा अध्याय V के तहत स्थापित किया गया है।
- वह स्रोत जिसमें पाटलिपुत्र के प्रशासन का वर्णन उपलब्ध है, वह है ?
- निम्नलिखित मुगल शासकों में से किसे ‘प्रिन्स ऑफ बिल्डर्स’ के नाम से पुकारा जाता है ?
- पहली सहायक सन्धि कौन सी थी ?
- बिहार प्रदेश को किस मुस्लिम शासक ने सर्वप्रथम जीता था ?
- पानीपत की दूसरी लड़ाई किनके बीच हुई थी ?
- मुगलकाल में सर्वप्रथम किस शहर में अंग्रेजों ने अपने कारखाने स्थापित किए ?
- गुप्त समाज की स्थापना किसने की थी ?
- किस अवधि में रामायण एवं महाभारत की रचना हुई थी ?
- इंगलैण्ड में गृहयुद्ध कितने वर्षों तक चला था ?
- तराइन का प्रथम युद्ध 1191 ई. किसके मध्य लड़ा गया ?