निम्नलिखित मामलों में, सर्वोच्च न्यायालय के पास पुरस्कार को बदलने का कोई न्यायिक क्षेत्राधिकार नहीं है?

(A) अंतर्राज्यीय नदी जल विवाद
(B) संविधान का परिसीमन
(C) दोनों(A) और(2)
(D) न तो(A) न ही
(B)

उत्तर- [3] दोनों[1] और (बी)

व्याख्या : अंतरराज्यीय नदी जल विवाद और संविधान के परिसीमन के मामले में निर्णय को बदलने के लिए सर्वोच्च न्यायालय के पास कोई न्यायिक क्षेत्राधिकार नहीं है।