नवदाटोली का उत्खनन किसने किया था?

(a) के.डी. बाजपेयी ने
(b) वी.एस. वाकणकर ने
(c) एच.डी. संकालिया ने
(d) मार्टिमर व्हीलर ने

Ans: [c) एच.डी. संकालिया ने

व्याख्या: नवदाटोली पुरास्थल मध्यप्रदेश के खारगोन जनपद के महेश्वर में स्थित है। महेश्वर में नवदाटोली का उत्खनन दक्कन कॉलेज, पोस्ट ग्रेजुएट एण्ड रिसर्च इंस्टीट्यूट, पुणे, एम.एस. विश्वविद्यालय बड़ौदा तथा मध्य प्रदेश के पुरातत्त्व विभाग ने संयुक्त रूप से एच.डी. संकालिया के नेतृत्व में सन् 1952-53 एवं 1953-54 तथा इसके पश्चात् सन् 1957-59 के मध्य में कराया था।

Leave a Comment