मृण-पट्टिका पर उत्कीर्ण सींगयुक्त देवता की आकृति प्राप्त हुई है

(a) बनावली से
(b) कालीबंगा से
(c) लोथल से
(d) सुरकोटदा से

उत्तर: [c] लोथल से

व्याख्या:लोथल नामक पुरास्थल गुजरात प्रान्त के अहमदाबाद जिले के सरगवल ग्राम में स्थित है। यह स्थल भोगवा नदी के तट पर विकसित हुआ था इसकी खोज 1957-1958 ई. के मध्य में एस.आर. राव ने की थी। यहाँ पर अग्नि देवता की एक मूर्ति मिली है जिनके सिर पर सींग बनी हुई है जिसे अथाह (Atha) (अथार- Athar) और अर्का (Arka) नाम से ईरानी लोग पूजते थे, जिसका साम्य इसी देवता से किया गया है।

Leave a Comment