मोहनजोदड़ों से प्राप्त पशुपति की मुहर पर निम्न में कौन अंकित नहीं है

(a) हाथी
(b) गैण्डा
(c) बाघ
(d) बैल

उत्तर: [d] बैल

व्याख्या:मोहनजोदड़ों से प्राप्त ‘पशुपति शिब ‘की मुहर विशेष प्रसिद्ध है। इस मुहर में एक त्रिमुखी पुरुष को एक चौकी पर पद्मासन मुद्रा में बैठे हुए दिखाया गया है। उसके सिर में सींग है। तथा कलाई से कन्धे तक उनकी दोनों भुजाएँ चूड़ियों से लदी हुई हैं। मूर्ति के दाहिनी ओर एक हाथी तथा एक बाघ और बाई ओर एक गैंडा एवं एक भैंसा खड़ा हुआ है। चौकी के नीचे दो हिरण खड़े हुए दिखाए गये हैं जिनमें से एक की आकृति खण्डित है।

Leave a Comment