किस पशु का अंकन हड़प्पा संस्कृति की मुहरों पर नहीं मिलता है

(a) बैल
(b) हाथी
(c) घोड़ा
(d) भेड़

उत्तर: [c] घोड़ा

व्याख्या:हड़प्पा संस्कृति की मुहरों पर हाथी, बाघ, कूबड़ वाला बैल, एकशृंगी पशु, गैंडा, भैसे, भेड़ की आकृति मिली हैं। यहाँ की मुहरों पर घोड़े की आकृति नहीं मिली है। मोहनजोदड़ों से सर्वाधिक संख्या (लगभग 500) में मुहरें प्राप्त हुई हैं। मुहरों पर एकशृंगी पशु की सर्वाधिक आकृति मिली है। लोथल और देसलपुर से तांबे मुहरें मिली हैं।

Leave a Comment