किस क्षेत्र में पुरापाषाण काल, मध्य पाषाण काल और नवपाषाण काल के अवशेष एक क्रम में पाये गये हैं?

(a) कश्मीर घाटी
(b) कृष्णा घाटी
(c) बेलन घाटी
(d) गोदावरी घाटी

Ans: [c) बेलन घाटी

व्याख्या: बेलन घाटी, विन्ध्य क्षेत्र एवं नर्मदा घाटी से पुरापाषाण, मध्यपाषाण और नवपाषाण काल तीनों के अवशेष पाये जाते हैं। यहाँ पर शिकारी मानव सभ्यता से लेकर अनोत्पादक मानव सभ्यता के चिन्ह पाये जाते हैं जो किसी सभ्यता के क्रमिक विकास के शृंखलाबद्ध लक्षण हैं। बेलनघाटी के प्रमुख नवपाषाणिक स्थल कोल्डिहवा, महागड़ा और चौपानीमाण्डो है।

Leave a Comment