जैनियों के पहले तीर्थंकर कौन थे?

[1] अरिष्टनेमी
[2] पार्श्वनाथ
[3] अजितनाथ
[4] ऋषभ

उत्तर: (4] ऋषभ

व्याख्या: जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर महावीर स्वामी को ही जैन धर्म का वास्तविक संस्थापक माना जाता है, किन्तु कुछ जैन अनुयायी प्रथम तीर्थंकर ऋषभ देव को जैन धर्म का संस्थापक मानते हैं। जैन धर्म के 24 तीर्थंकर थेः (1) ऋषभदेव (2) अजितनाथ (3) सम्भवनाथ (4) अभिनंदननाथ (5) सुमितनाथ (6) पद्मप्रभु (7) सुपार्श्व (8) चन्द्रप्रभु (9) सुविधिनाथ (10) शीतलनाथ (11) श्रेयांस (12) वसुपूज्य (13) विमलनाथ (14) अनंतनाथ (15) धर्मनाथ (16) शांतिनाथ (17) कुन्थनाथ (18) अर्हनाथ (19) मल्लिनाथ (20) मुनिसुव्रतनाथ (21) नेमिनाथ (22) अरिष्टनेमि (23) पार्श्वनाथ (24) महावीर स्वामी

Leave a Comment