हड़प्पन स्थल सनौली के अभी हाल के उत्खननों से प्राप्त हुए हैं

(a) मानव शवाधान
(b) पशुओं के शवाधान
(c) आवासीय भवन
(d) रक्षा दीवार

उत्तर: [a] मानव शवाधान

व्याख्या:हाल ही में भारतीय पुरातत्व विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जागपत जिले में स्थित सनौली से मानव शवाधान के साक्ष्य उत्खनन से प्राप्त किया है। उल्लेखनीय है कि यहाँ से मानव कब्र के साथ चावल एवं दाल से भरे बर्तन भी प्राप्त हुए हैं। साथ ही यहाँ से परिपक्व हड़प्पाकालीन काँसे के रथ, हथियार एवं मृदभांड प्राप्त हुए हैं।

Leave a Comment