हड़प्पा सभ्यता की अधिकांश मुद्राएँ बनी हुई है

(a) चर्ट की
(b) सेलखड़ी की
(c) तांबा की
(d) लोहा

उत्तर: [b] सेलखड़ी की

व्याख्या:हड़प्पा सभ्यता से प्राप्त अधिकांश मुद्राएं ‘सेलखड़ी’ की बनी हुई हैं। सैंधव मुद्राएं, मुहरे बेलनाकार, वर्गाकार, आयताकार एवं वृत्ताकार हैं। इनमें से वर्गाकार मुद्राए सर्वाधिक प्रचलित थी। सबसे अधिक मुद्राएं मोहनजोदड़ों से प्राप्त हुई है। उल्लेखनीय है कि मोहनजोदड़ों, लोथल तथा कालीबंगा से राजमुद्रांक (Sealings) भी मिले हैं। इस साक्ष्य का मिलना व्यापारिक क्रियाकलाप का द्योतक है।

Leave a Comment