घोड़े की हड्डियाँ कहाँ से प्राप्त हुई हैं

(a) लोथल
(b) सुरकोटदा
(c) हड़प्पा
(d) आलमगीरपुर

उत्तर: [b] सुरकोटदा

व्याख्या:सुरकोटदा गुजरात के कच्छ जिले में स्थित है। इस स्थल की खोज जगपति जोशी ने 1964 ई. में की थी । सुरकोटदा से घोड़े की अस्थियों के अवशेष प्राप्त हुए हैं। घोड़े की मृण-मूर्ति लोथल से मिली है तथा राणाधुन्डई से घोड़े के दाँत प्राप्त हुए हैं। एस.आर. राव का विचार है कि लोथल तथा रंगपुर से अश्व की मिट्टी की मूर्तियाँ मिली हैं।

Leave a Comment