एमिकस क्यूरिएइ’ कौन होता है?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(A) मुकदमेबाजी में किसी अंतरायक का वकील
(B) न्यायालय का मित्र
(C) जनहित में मुकदमा लड़नेवाला
(D) प्रतिवादी का वकील  

Ans: [B] न्यायालय का मित्र

व्याख्या: ‘एमिकस क्यूरिएइ’ न्यायालय मित्र कहा जाता है। ‘सर्वोच्च न्यायालय के अंतिम निर्णय (Final Verdict) के विरुद्ध उपचार याचिका दाखिल करने तथा सुनवाई के लिए स्वीकार किए जाने की स्थिति में किसी वरिष्ठ अधिवक्ता को ‘ एमिकस कुरिएइ या ‘ सहायता हेतु अधिवक्ता’ नियुक्त किया जाता है। यह ऐसा व्यक्ति होता है जो वादी या प्रतिवादी पार्टी की तरफ से नहीं होता बल्कि तटस्थ रूप से किसी न्यायालय द्वारा नियुक्त किया जाता है। यह कानून प्रमुख रूप से मानवाधिकारों से संबंधित है। यह न्यायालय मित्र सुनवाई के दौरान कानूनी मामलों में अदालत को सहयोग प्रदान करता है।

www.gkwiki.in

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now