देश का प्रथम विधि अधिकारी कौन है?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(A) भारत का प्रमुख न्यायाधीश
(B) महान्यायवादी
(C) विधिमंत्री
(D) महान्यायिकि कर्ता

Ans: [B] महान्यायवादी

व्याख्या: भारतीय संविधान के अनुच्छेद 76 के तहत भारत के महान्यायवादी के कार्यालय का प्रावधान किया गया है, वह भारत का सर्वोच्च कानून अधिकारी होता है। भारत सरकार के मुख्य कानून अधिकारी के रूप में महान्यायवादी के कर्त्तव्य निम्नलिखित हैं: वह भारत सरकार को विधि संबंधी ऐसे विषयों पर सलाह देगा, जिसे उसे राष्ट्रपति द्वारा सौंपा गया है, वह ऐसे अन्य कर्त्तव्यों का पालन करेगा जो राष्ट्रपति उसको समय-समय पर निर्देशित करें या सौंपे, • वह उन कृत्यों का निर्वहन करेगा जो उसको इस संविधान अथवा तत्समय प्रवृत्त किसी अन्य विधि द्वारा या उसके अधीन प्रदान किए गए हों। 

www.gkwiki.in

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now