‘दायभाग’ का लेखक कौन था

(a) जीमूतवाहन
(b) लक्ष्मीधर
(c) माधव
(d) विज्ञानेश्वर

उत्तर: [a] जीमूतवाहन

व्याख्या:कौटुम्बिक विधान के सन्दर्भ में जीमूतवाहन ने ‘दायभाग’ की रचना की जो कि बंगाल एवं असम में प्रचलित थी जिसके अनुसार पिता की मृत्योपरांत ही पुत्र न्यासी एवं संरक्षक के रूप में सम्पत्ति का उत्तराधिकारी होता है। लक्ष्मीधर ने 1080-1100 के बीच ‘कृत्यकल्पतरु’ नामक ग्रन्थ की रचना की। विज्ञानेश्वर ने बारहवीं शती में याज्ञवल्क्य स्मृति पर ‘मिताक्षरा’ नामक भाष्य की रचना की।

Leave a Comment