भारत में प्रथम पुरा प्रस्तर युगीन औजार की खोज का, जिससे देश में प्रागैतिहासिक अध्ययन का रास्ता खुला, श्रेय किसे जाता है?

(a) बर्किट
(b) डी टेरा एवं पीटरसन
(c) आर. बी. फुट
(d) एच. डी. संकालिया

Ans: [c) आर. बी. फुट

व्याख्या: भारतीय भूतत्त्व सर्वेक्षण विभाग के विद्वान (भू वैज्ञानिक) राबर्ट ब्रूसफुट को भारतीय प्रागैतिहासिक काल का जनक कहा जाता है। 1863 में राबर्ट बेसफुट ने सबसे पहले पुराप्रस्तरयुगीन प्रथम हैण्डएक्स की खोज मद्रास के पल्लवरम् स्थान से की थी। जिसके फलस्वरूप भारत में प्रागैतिहासिक काल के अध्ययन का रास्ता खुल गया।

Leave a Comment