भारत में कपास की खेती के साक्ष्य कहां से प्राप्त हुए

(a) हड़प्पा
(b) बुर्जहोम
(c) ब्रह्मगिरि
(d) मेहरगढ़

उत्तर: [d] मेहरगढ़

व्याख्या:भारतीय उपमहाद्वीप में कपास के उपयोग के सबसे पुराने साक्ष्य मेहरगढ़ स्थल पर पाए गए हैं जहाँ कपास के धागे तांबे के मोतियों में संरक्षित पाए गए है। यह संसार में कपास का प्राचीनतम साक्ष्य है। यूनानी इसी कारण इस क्षेत्र को सिण्डन कहने लगे, जो सिंधु शब्द से निकला है।

Leave a Comment