भारत के उच्चतम न्यायालय की केन्द्र और राज्यों के बीच विवादों के निर्णयन की शक्ति किसके अधीन आती है?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(A) सलाहकार क्षेत्राधिकारिता
(B) मूल क्षेत्राधिकारिता
(C) अपीली क्षेत्राधिकारिता
(D) न्यायशास्त्र

Ans: [B] मूल क्षेत्राधिकारिता

व्याख्या: भारतीय संविधान के अनुच्छेद 13 के अनुसार, निम्नलिखित में से किसी के मध्य विवाद की स्थिति में निर्णय का मूल अधिकार सर्वोच्च न्यायालय को दिया गया है: भारत सरकार और एक या अधिक राज्यों के मध्य, या एक ओर भारत सरकार और किसी राज्य या राज्यों और दूसरी ओर एक या अधिक अन्य राज्यों के मध्य, या दो या अधिक राज्यों के मध्य। किसी विवाद में, यदि और जहाँ तक उस विवाद में (विधि का या तथ्य का) ऐसा कोई प्रश्न अन्तर्वलित है जिस पर किसी विधिक अधिकार का अस्तित्व या विस्तार निर्भर है तो और वहाँ तक अन्य न्यायालयों का अपवर्जन करके उच्चतम न्यायालय को आरम्भिक अधिकारिता होगी। 

www.gkwiki.in

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now