भारत के संविधान के अनुच्छेद 120 के अनुसार, संसद में कार्य का संचालन किया जाएगा-?

(A) केवल अंग्रेजी
(B) केवल हिंदी
(C) अंग्रेजी और हिंदी दोनों
(D) संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल सभी भाषाएं

उत्तर- [3] अंग्रेजी और हिंदी दोनों

व्याख्या : अनुच्छेद 120 संसद में प्रयोग की जाने वाली भाषा- (1) भाग XVII में किसी बात के होते हुए भी, लेकिन अनुच्छेद 348 के प्रावधानों के अधीन रहते हुए, संसद में कार्य हिंदी या अंग्रेजी में किया जाएगा।