भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा, किस दल को पहले एक राष्ट्रीय दल के रूप में अमान्य घोषित करके बाद में फिर से मान्यता प्रदान कर दी गई?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(A) भारत का साम्यवादी दल
(B) भारत का साम्यवादी दल — मार्कसिस्ट
(C) समाजवादी दल
(D) भारत का रिपब्लिकन दल

Ans: [B] भारत का साम्यवादी दल — मार्कसिस्ट

व्याख्या: भारत के साम्यवादी (मार्कसिस्ट) दल को भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा पहले एक राष्ट्रीय दल के रूप में अमान्य घोषित कर दिया गया किन्तु बाद में मान्यता प्रदान कर दी गई। 1985 तक संविधान में राजनीतिक दलों का कोई उल्लेख नहीं था। संविधान (52 वां संशोधन) अधिनियम, 1985 ने जिसके अंतर्गत संविधान में दसवीं अनुसूची अंतः स्थापित किया गया, प्रथम बार राजनीतिक दलों तथा विधायी दलों को संवैधानिक मान्यता प्रदान की गई। 

www.gkwiki.in

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now