भारत के किस स्थल की खुदाई से लौह धातु के प्रचलन के प्राचीनतम प्रमाण मिले हैं?

(a) तक्षशिला
(b) अतरंजीखेड़ा
(c) कौशाम्बी
(d) हस्तिनापुर

Ans: [b) अतरंजीखेड़ा

व्याख्या: अतरंजीखेड़ा (एटा, उत्तर प्रदेश) की खुदाई से कुछ लोहे के उपकरण प्राप्त हुए हैं। विद्वानों ने इसका समय ई. पू. प्रथम सहस्राब्दि निर्धारित किया है। इससे सिद्ध होता है कि उत्तर भारत में 1000 ई. पू. से लोहे के उपकरणों का प्रयोग होने लगा था, इसे अभी तक का प्राचीनतम साक्ष्य माना जाता था। ज्ञातव्य है कि हाल की खुदाई और NCERT के स्रोतों ने 1500 ई. पू. में लोहे के इस्तेमाल की बात स्वीकारी है।

Leave a Comment