उत्तर- कैबिनेट मिशन के प्रस्ताव के आधार पर भारत के संविधान निर्माण के लिए संविधान सभा का गठन किया गया था। संविधान सभा के सदस्यों का चुनाव ब्रिटिश अधिकृत क्षेत्रों (296 सदस्य) एवं देसी रियासतों (93 सदस्य) से किया गया ।
भारतीय संविधान सभा की प्रथम बैठक 9 दिसंबर 1946 को संपन्न हुई। डॉ राजेंद्र प्रसाद के अध्यक्ष एवं बी.एन.राव के संवैधानिक सलाहकार नियुक्त होने के पश्चात 13 दिसंबर 1946 को पंडित नेहरू द्वारा प्रस्तुत ‘उद्देश्य प्रस्ताव’ में संविधान की प्रकृति, स्त्रोत, उद्देश्य एवं नागरिकों के लिए संवैधानिक प्रावधानों की रूपरेखा को प्रस्तुत किया गया।
संविधान सभा ने समितियों को दो वर्गों (i)प्रक्रिया संबंधी समिति नियम, परिचालन आदि) तथा (ii) विषय संबंधी समिति (संघ शक्ति, मूल अधिकार, प्रांतीय संविधान आदि) में बांटकर भावी संविधान के लिए ‘प्रारूप निर्माण’ (डॉ. अम्बेडकर) एवं तीन वाचन (विचार-विमर्श) प्रस्तुत किये । 26 नवंबर 1949 को 395 अनुच्छेद, 8 अनुसूचियों एवं 22 भाग के साथ संविधान को अंगीकार एवं 26 जनवरी 1950 को लागू (execution)किया गया। डॉ.राजेंद्र प्रसाद को गणराज्य का प्रथम राष्ट्रपति एवं संविधान सभा को ‘अंतरिम संसद में परिवर्तित किया गया।
- वह स्रोत जिसमें पाटलिपुत्र के प्रशासन का वर्णन उपलब्ध है, वह है ?
- निम्नलिखित मुगल शासकों में से किसे ‘प्रिन्स ऑफ बिल्डर्स’ के नाम से पुकारा जाता है ?
- पहली सहायक सन्धि कौन सी थी ?
- बिहार प्रदेश को किस मुस्लिम शासक ने सर्वप्रथम जीता था ?
- पानीपत की दूसरी लड़ाई किनके बीच हुई थी ?
- मुगलकाल में सर्वप्रथम किस शहर में अंग्रेजों ने अपने कारखाने स्थापित किए ?
- गुप्त समाज की स्थापना किसने की थी ?
- किस अवधि में रामायण एवं महाभारत की रचना हुई थी ?
- इंगलैण्ड में गृहयुद्ध कितने वर्षों तक चला था ?
- तराइन का प्रथम युद्ध 1191 ई. किसके मध्य लड़ा गया ?